सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का ग्राफ टी-20 फार्मेट में बड़ी तेजी के साथ उपर गया है जिसके पीछे की वजह है पिच और परिस्थिति के हिसाब से प्लेईंग इलेवन खिलाना. जोहेनिसबर्ग में भी भारतीय कप्तान कड़े फैसले ले सकते है और दो बड़े नाम प्लेइंग इलेवन से बाहर जा सकते है. सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी में अभी तक सिर्फ 3 मैच हारे हैं.
16 मैच में 13 जीत हासिल करने वाला कप्तान ले सकता बड़ा फैसला
![16 मैच में 13 जीत हासिल करने वाला कप्तान ले सकता बड़ा फैसला 1 surya 2024 11 5982da7e8c5c1bf86beedfdb5c0ed818 3x2 2A3aYh](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/surya-2024-11-5982da7e8c5c1bf86beedfdb5c0ed818-3x2-2A3aYh.jpeg)