16 साल बाद पर्थ में भारत का जयकारा ,ऑस्ट्रेलिया हारा

perth win 2024 11 121ab52a60edb10905e66a3d2f086804 3x2 2CD3aO

नई दिल्ली. पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम को 295 रन बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. ये जीत इसलिए बहुत मायने रखती है क्योंकि मैच के पहले दिन भारतीय टीम सिर्फ 150 रन पर आउट हो गई थी. जीत की हीरो वैसे तो कई है पर असल मायनों में ये टेस्ट गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से जीते जिसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान जसप्रीत बुमराह का रहा. इस टेस्ट मैच को यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक के लिए भी याद किया जाएगा.