176.67 की स्ट्राइक रेट…30 गेंदों पर 53 रन, हार्दिक ने टी20 में बनाया रिकॉर्ड

hardik pandya 1 2025 02 549091bdb9e9502ee82687c0262297e3 3x2 UAQWQc

हार्दिक पंड्या ने चौथे टी20 में धुआंधार बैटिंग की.उन्होंने 176.67 की स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली. स्लॉग ओवर में पंड्या बेहद खतरनाक हो जाते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में ले गए टी20 में छठे नंबर र 87 रन की साझेदारी की.पंड्या ने इस दौरान एक रिकॉर्ड बनाया.उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया .