राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 सितंबर को मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आएंगी। प्रस्तावित दौरे में वह उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ ही इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के हीरक जयंती दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू 18 सितंबर को इंदौर पहुंचेंगी और राज्य सरकार के “मृगनयनी एम्पोरियम” पहुंचकर परंपरागत बुनकरों से चर्चा करेंगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मू अगले दिन 19 सितंबर को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगी।
अधिकारियों ने बताया कि वह इसी तारीख को इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के हीरक जयंती दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय की स्थापना 1964 में की थी ।
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति, दीक्षांत समारोह के दौरान इस उच्च शिक्षा संस्थान के 140 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रपति के हाथों 96 स्वर्ण पदक और 11 रजत पदक भी प्रदान किए जाएंगे।
इस बीच, राज्य की मुख्य सचिव वीरा राणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित बैठक में राष्ट्रपति के दो दिवसीय दौरे को लेकर जारी तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि राणा ने बैठक में इस दौरे के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए।