1984 सिख दंगे में मारे गए लोगों की याद में बने गुरुद्वारे की मदद के लिए आगे आई SGPC, किया बड़ा ऐलान

1984 sikh riots sgpc will give financial aid to gurdwara shaheed ganj sahib 1730652109824 16 9 k5BPyN

SGPC Will give financial aid to gurdwara Shaheed Ganj Sahib: देशभर में आज 1984 के सिख नरसंहार (1984 Sikh Riots) की 40वीं बरसी मनाई गई। 1984 सिख दंगों (1984 Sikh Riots) में मारे गए लोगों की याद में दिल्ली में बने गुरुद्वारे (Gurudwara) में मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

1984 सिख कत्लेआम (1984 Sikh Riots) की 40वीं बरसी के मौके पर देश में सिखों की सर्वोच्च संस्थाओं में से एक शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) गुरुद्वारा शहीदगंज साबिह की मदद के लिए आगे आई है, जो पश्चिमी दिल्ली (Delhi) के तिलक विहार इलाके में बना है। दरअसल इस इलाके में 1984 सिख कत्लेआम (1984 Sikh Riots) के पीड़ित परिवार रहते हैं। 

गुरुद्वारा शहीदगंज साहिब (Gurudwara Shaheed Ganj Sahib) में 1984 सिख दंगों (1984 Sikh Riots) में मारे गए सिखों की याद में आयोजित समागम में SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) ने कमेटी की ओर से गुरुद्वारा शहीदगंज साहिब को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया। धामी ने कहा कि शिरोमणी गुरुद्वारा कमेटी (SGPC) सिख दंगों के पीड़ित परिवारों को हर तरह की मदद देने के लिए तैयार है। इस मौके पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके, परमजीत सिंह सरना और पूर्व महासचिव हरविंदर सिंह सरना ने सरकारों से 1984 सिख दंगों के पीड़ित परिवारों के हालात सुधारने की अपील की। 

ये भी पढ़ें- 1984 Sikhs Riot: दंगा पीड़ित सिखों को दिल्ली सरकार नौकरियों में देगी छूट, LG ने दी मंजूरी