2 घंटे के भीतर दो बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, महिला-पुरुष टीम ने रचा इतिहास

kho kho india 1 2025 01 2d764be0362dcf62519db67040d492b0 3x2 aBY26t

India mens women team kho kho world cup champion:खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारत की बादशाहत रही. भारत की पुरुष और महिला टीम ने 2 घंटे के भीतर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. दोनों ने फाइनल में नेपाल को हराया. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत की महिला और पुरुष टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया. भारत को दो घंटे में दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त हुआ.