2 दिन पहले हुई शादी… हनीमून के लिए विदेश निकले नीरज चोपड़ा

Himani Mor neeraj chopra 1 2025 01 6195b895da48cbaa3105a76dcdc4cd4b 3x2 UIkkvU

नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि उनके भतीजे की शादी दो दिन पहले भारत में हुई थी. यह शादी किस जगह पर हुई, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. भीम चोपड़ा ने कहा कि इस समय नीरज अपनी पत्नी संग हनीमून के लिए विदेश गए हुए हैं. चाचा भीम ने ये भी बताया कि हमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं.