‘2 करोड़ भेज दो नहीं तो…’ सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को आया मैसेज

republic bharat breaking news 1724146084230 16 9 Esl3Ik scaled

एक्टर सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार धमकी देने वाले ने दो करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी है। मंगलवार को ट्रैफिक कंट्रोल को एक अज्ञात व्यक्ति का धमकी भरा मैसेज मिला है। सूत्रों ने बताया कि मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपए की मांग की है। मैसेज करने वाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो वह सलमान खान को मार देगा। वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच कर रही हैं।

इससे पहले सलमान खान को कल मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल को अज्ञात शख्स ने मेसेज कर धमकी दी और 2 करोड़ रुपये की मांग की।  वरली पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ BNS की धारा 354 (2), 308 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।