2 दिन के भारत दौरे पर आएंगे अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, लखनऊ बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी

india news live 1725758664532 16 9 fwqdqR
Sun Sep 08 2024 02:53:54 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

सऊदी अरब पहुंचे जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर छह दिनों के विदेश दौरे पर हैं। वह सऊदी अरब पहुंच गए हैं। जयशंकर ने ट्वीट कर बताया, “प्रथम भारत-खाड़ी सहयोग परिषद के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए रियाद, सऊदी अरब पहुंच गया हूं। गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए प्रोटोकॉल मामलों के उप मंत्री अब्दुल मजीद अल स्मारी को धन्यवाद।” 

 

Sun Sep 08 2024 02:52:09 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

बहराइच में भेड़ियों की तलाश जारी

बहराइच में वन विभाग द्वारा भेड़ियों को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन भेड़िया’ जारी है। अभी तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। 2 भेड़िये बचे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए खोज अभियान जारी है।

 

Sun Sep 08 2024 02:51:03 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

5-6 घंटे में पूरा हो जाएगा रेस्क्यू ऑपरेशन- लखनऊ हादसे पर DCP

लखनऊ हादसे पर DCP आर.एन सिंह ने कहा, “कल से हमारा बचाव अभियान जारी है, इसमें 8 लोगों की मरने की सूचना है। 28 लोग घायल हैं, उनका इलाज जारी है। हमारा मानना है कि हम आगामी 5-6 घंटे में बचाव अभियान पूरा हो जाएगा। फिलहाल घायलों की स्थिति ठीक है। NDRF, SDRF की टीमें लगी हैं। इमारत जर्जर थी इस वजह से ढह गई, हमारा बचाव अभियान जारी है।”

 

Sun Sep 08 2024 01:33:57 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

लखनऊ हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में इमारत ढहने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। घटना में 28 लोग घायल हुए हैं।

Sun Sep 08 2024 01:20:44 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

3 दिन के अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज से तीन दिन के अमेरिका दौरे पर रहेंगे। वह आज डेल्लास और 9-10 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी में होंगे। डेल्लास में राहुल टेक्सस विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षा समुदाय से जुड़े लोगों से मिलेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।

Sun Sep 08 2024 01:20:30 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

भारत ने मलावी को 1,000 मीट्रिक टन भेजा चावल

सूखे की मार झेल रहे मलावी को मानवीय सहायता के तौर पर भारत की ओर से 1,000 मीट्रिक टन चावल भेजा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मलावी के लोगों के साथ एकजुटता में मानवीय सहायता के तौर पर गंभीर सूखे के परिणामों से निपटने के लिए 1000 मीट्रिक टन चावल की एक खेप आज मलावी के लिए रवाना हुई।”

Sun Sep 08 2024 01:19:57 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

लखनऊ हादसे में 6 लोगों की मौत

लखनऊ बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। DM सूर्य कुमार गंगवार ने बताया कि  पहले 28 लोग निकाले गए थे। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन में 2 और लोगों को निकाला गया है। घटना में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 

Sun Sep 08 2024 01:19:28 GMT+0000 (Coordinated Universal Time)

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस का भारत दौरा

अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान आज भारत आने वाले हैं। वह इस दौरान पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। क्राउन प्रिंस दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। क्राउस प्रिंस के रूप में यह उनका पहला दौरा होगा।