FIIs Returns: विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने पिछले महीने घरेलू मार्केट को तगड़ा झटका दिया था और हर दिन नेट बिकवाली ही की थी। लगातार 38 सत्रों के बाद 25 नवंबर को स्थिति बदली और उन्होंने खरीदारी से अधिक बिकवाली की। नवंबर के दूसरे हाफ में उन्होंने 1311 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की जबकि पहले हाफ में 23,913 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की थी। अक्टूबर में उन्होंने 87,590 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की थी