20 तारीख को बादल, बारिश बिगाड़ सकते है टीम का समीकरण

fast factroy 2025 02 eef94d28023b895a9b932f141126a6bb 3x2 iwj0FD

दुबई में सजने वाले क्रिकेट के दंगल में भारतीय टीम कोअपने प्लेइंग इलेवन के बारे में शिद्दत से सोचना पड़ सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है वो कतई टीम इंडिया के हक में नहीं है. 20 फरवरी को होने वाली बांग्लादेश के साथ भिड़ंत के दौरान पूरे दिन बादल रहने और बारिश होने की आशंका है ऐसे में भारतीय स्पिनर्स को खासी मुश्किल आ सकती है और प्लेइंग इलेवन में तीन सीमर्स के साथ हार्दि्क को खिलाया जा सकता है

प्रातिक्रिया दे