समीर अरोड़ा कभी सिर्फ बुल्स के आंकड़े इकट्ठा किया करते थे, लेकिन उनके ऑफिस के पास अब बेयर्स के भी आंकड़े हैं। इसमें 2008 के ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस से सीखे गए सबक भी शामिल हैं। हेलियस कैपिटल के फाउंडर और फंड मैनेजर अरोड़ा ने उस साल भी लंबे वक्त अपन निवेश बनाए रखा था, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि भारतीय बाजार में इस ग्लोबल संकट का असर नहीं देखने को मिलेगा