2022 में डेब्यू… 2025 में बन गया नंबर वन, भारतीय पेसर ने पलट दिया इतिहास

arshdeep singh 2 2025 01 d0f3b5f05daadb25da9002420b162939 3x2 aJJiZe

अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में टी20 में डेब्यू किया था. डेब्यू के बाद से वह लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. साल 2025 में वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बन गए. टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड अनिल कुंबले क नाम है जबकि वनडे में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कुंबले हैं. लेकिन टी20 इंटरेनशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेकर अर्शदीप ने भारतीय तेज गेंदबाजों की लाज बचा दी है.

प्रातिक्रिया दे