दुनिया ने इस वर्ष अभूतपूर्व गर्मी का सामना किया है और 2024, पिछले वर्ष के रिकॉर्ड को ध्वस्त करके अब तक का सर्वाधिक गर्म साल साबित हो सकता है. विश्व मौसम विज्ञान एजेंसी (WMO) ने अज़रबैजान की राजधानी बाकू में यूएन के वार्षिक जलवायु सम्मेलन (कॉप29) से ठीक पहले अपने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष साझा किया है.