वैश्विक व्यापार इस वर्ष 33 हज़ार अरब डॉलर के रिकॉर्ड आँकड़े को छूने की ओर बढ़ रहा है, मगर व्यापार टकरावों और भूराजनैतिक चुनौतियों की वजह से 2025 के लिए अनिश्चितताएँ गहरा रही हैं. व्यापार एवं विकास पर यूएन संगठन (UNCTAD) के एक नए अध्ययन में यह निष्कर्ष साझा किया गया है.