2025 में किस सेक्टर में आएगी सबसे बड़ी गिरावट

0101 PAYAL THUMB 378x213 Fhh3Rc

आज साल 2025 की शुरुआत हो रही है। मनीकंट्रोल के सभी पाठकों को नए साल की बहुत बहुत बधाई। नए साल पर आपकी ट्रेडिंग तभी शुभ रहेगी जब आप सोच समझकर मार्केट में पैसा लगाएंगे। रिटेल निवेशक हो या बड़े निवेशक, सबके मन में फिलहाल यही सवाल है कि क्या शेयर बाजार Bottom Out हो रहा है? क्या 2025 में शेयर मार्केट में रैली आएगी? और 2025 में सबसे ज्यादा गिरने वाला किस सेक्टर का कौन सा शेयर है? इन सब पर बात होगी उससे पहले आप हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं कि इस साल किस सेक्टर में सबसे बड़ी गिरावट आ सकती है?