2025 में बाजार को तेजी के ट्रिगर्स का रहेगा इंतजार, नए साल में चलेंगी ये थीम्स: अभय अग्रवाल

abhay aggarwal

अभय अग्रवाल ने कहा कि फार्मा सेक्टर पर हमारा नजिरया ओवरवेट है। फार्मास्युटिकल सेक्टर आगे अच्छा करते नजर आएंगे। इस सेक्टर में जेनेरिक एक्सपोर्ट्स से जुड़ी बड़ी कंपनियों में अच्छी रौनक देखने को मिल सकती है। डॉमेस्टिक CDMO वाली कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव है।