22 साल बाद विजय निकला जुबैर, 15 साल की लड़की का किया था अपहरण, अब पुलिस ने पकड़ा

viral

Saharanpur News: सहारनपुर में पुलिस ने 22 साल पुराने अपहरण मामले में जुबैर को गिरफ्तार किया, जिसने अपनी पहचान बदलकर देहरादून में विजय पुंडीर के नाम से LIC एजेंट का काम किया। 2002 में 15 वर्षीय नाबालिग को भगाने का आरोप था, और वह कई सालों तक पुलिस की पकड़ से बाहर रहा