22800-23200 के बीच कंसोलीडेट होकर ऊपर की तरफ रुख करेगा निफ्टी, किसी बड़े करेक्शन की संभावना नहीं -देवेन चोकसी

deven choksey dvClvJ

देवेन ने कहा कि वे कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस पर बहुत नजदीकी से नजर रखते हैं। देवेन का कहना है कि आगे कोटक महिंद्रा बैंक की रीरेटिंग होती दिख सकती है। स्टॉक में यहां से अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। रिलायंस पर बात करते हुए देवेन ने कहा कि रिलायंस में निवेशकों की भागीदारी बढ़ना जरूरी नजर आ रहा है