24 घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया ने डे नाइट टेस्ट के लिए किया प्लेइंग XI का ऐलान

scot boland 2024 12 0809659f909ea091fb4ca3cd23046845 3x2 LgfCZ3

Australia Annouced Playing XI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पिंक बॉल टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम में एक बदलाव है. 6 दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज स्कॉट बोलेंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है जो 18 महीने बाद वापसी करेंगे. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.