24 रन पर 5 विकेट… वरुण ने तोड़ा महारिकॉर्ड, नंबर वन की कुर्सी पर बैठे

varun Chakrvarthy 2025 01 e3d295a5334aadcb1a1378866f2b1303 3x2 qnEZto

स्पिनर चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के बावजूद भारतीय टीम तीसरा टी20 हार गई. वरुण ने 24 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दूसरी बार एक मैच में 5 विकेट लिए.इसके साथ ही वरुण ने आर अश्विन और रवि बिश्नोई के महारिकॉर्ड को ध्वस्त कर कर दिया. चक्रवर्ती नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं.

प्रातिक्रिया दे