25 साल पहले वर्ल्ड कप जीतने पर मिला सरप्राइज, युवी को किसने गिफ्ट की कार

yuvraj singh 2025 01 c6b6c17793aac2f82c9b0911a05af196 3x2 ATp1Iy

युवराज सिंह ने साल 2000 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. वर्ल्ड कप जीतने के बाद युवी जब घर लौटे तब, उनके पिता ने बेटे के लिए एक स्पोर्ट्स मॉडल होंडा सिटी कार गिफ्ट की थी जो आज भी चमचमा रही है. युवी के पिता योगराज सिंह ने उस कार को अपग्रेड कर दिया है. उन्होंने कार के अंदर की भी काफी चीजें बदल दी है.