26 छक्के… 13 चौके, 21 साल के बल्लेबाज ने 97 गेंद पर जड़ डाला दोहरा शतक

sameer rizwi 2024 12 f2cc54e9e5c00b37c19adb34aa623278 3x2

21 साल के बल्लेबाज समीर रिजवी ने 97 गेंदों पर दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. उन्होंने मेंस अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी के इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ा. समीर इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने वडोदरा में खेले गए मुकाबले में नाबाद 201 रन की पारी में 20 छक्के और 13 चौके जड़े.