27 साल की सिंगर रुकसाना बानो की मौत, क्‍या दूसरे गायक ने शूटिंग के वक्‍त सेट पर जूस में दिया जहर?

singer ruksana bano dies 1726814285736 16 9 O9tKyi

Singer Ruksana Bano Dies: म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से एक बुरी खबर आई है। जानीमानी संबलपुरी सिंगर रुकसाना बानो की मौत हो गई है। वो बीते 15 दिनों ने AIIMS भुवनेश्वर में एडमिट थीं। बीते बुधवार (18  सितंबर) को सिंगर ने अंतिम सांस ली। रुकसाना की मौत से उनके फैंस सदमे में हैं।

27 वर्षीय रुकसाना के परिजनों ने ओडिशा के ही एक सिंगर पर उन्‍हें जहर देने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि पश्चिमी ओडिशा के एक कॉम्पिटीटर सिंगर ने उन्हें जहर दिया है। हालांकि, उन्होंने कलाकार की पहचान उजागर नहीं की है। वहीं AIIMS की तरफ से भी मौत के कारणों के बारे में नहीं बताया गया है।

जूस में जहर मिलाकर देने का आरोप

परिजनों का कहना है कि करीब 15 दिन पहले बोलनगीर में शूटिंग के दौरान जूस पीने के बाद रुखसाना बीमार पड़ गईं। उन्हें 27 अगस्त को भवानीपटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सिंगर की बहन रूबी बानो ने बताया कि  प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें बोलनगीर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया और बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे बरगढ़ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। बाद में जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एम्स भुवनेश्वर लाया गया। रुखसाना की मां ने भी इसी तरह के दावे करते हुए एक वीडियो संदेश भी जारी किया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मां का दावा है कि रुकसाना को जान-बूझकर मारा गया है और पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करे। वहीं अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

डॉक्‍टरों ने क्या कहा

डॉक्टरों की मानें तो रुकसाना Scrub Typhus नामक बीमारी से पीड़ित थी, लेकिन अभी उनकी मौत होने के पीछे की असली वजह सामने नहीं आई है। बता दें कि रुकसाना अभी सिर्फ 27 साल की ही थी। इतनी छोटी उम्र में सिंगर के निधन से न सिर्फ इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है, बल्कि परिवार भी बेहाल है। 

इसे भी पढ़ें- रामभक्‍तों से महाछल! तिरुपति से अयोध्या आए थे 1 लाख लड्डू, क्‍या उनमें भी थी जानवरों की चर्बी?