3 पारी… 2 शतक, साउथ अफ्रीका में आग उगल रहा 22 साल के बैटर का बल्ला

saim ayub 2024 12 545230d20e0178900e54637b9a631eb5 3x2

युवा ओपनर सैम अयूब का बल्ला साउथ अफ्रीका में रनों की बरसात कर रहा है. सैम ने पिछली तीन वनडे पारियों में दूसरा शतक जड़ दिया. साउथ अफ्रीका में एक एक वनडे सीरीज में दो शतक जड़ने वाले वाले वो दूसरे पाकिस्तानी हैं. डेढ़ महीने वाले वनडे में डेब्यू करने वाले सैम ने तीसरे वनडे में 91 गेंदों पर सेंचुरी जड़कर खूब वाहवाही लूटी.