3 कप्तान नर्वस 90s के शिकार…66 सेंचुरी जड़ चुका दिग्गज भी रहा बदकिस्मत

3 unlucky captain 2025 01 42573abdc2834cb74ee8fa18cc95cf6b 3x2 KlDmg4

कप्तान अजिंक्य रहाणे,आयुष बदोनी और मयंक अग्रवाल नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए. तीनों खिलाड़ी इस समय रणजी ट्रॉफी में अपनी अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं. रहाणे मुंबई के कप्तान हैं जबकि बदोनी दिल्ली की अगुआई कर रहे हैं जिसमें विराट कोहली जैसा दिग्गज बल्लेबाज शामिल है. मयंक अग्रवाल कनार्टक टीम को लीड कर रहे हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 66 सेंचुरी जड़ चुके पुजारा भी अनलकी रहे जो सिर्फ एक रन से अपना शतक चूक गए.

प्रातिक्रिया दे