3 करोड़ गुजारा भत्ता, बेटे से मिलने के लिए 30 लाख रुपये की डिमांड, तो कितनी थी Atul Subhash की सैलरी

atul subhash ai engineer salary 1734008088022 16 9

Atul Subhash Suicide:  AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद हर तरफ इसकी इसकी चर्चा है। आत्महत्या से पहले अतुल ने एक वीडियो में अपनी आपबीती बताई है। अतुल सुभाष के मुताबिक उनके अलग-अलग केस में 120 से ज्यादा तारीख लगी, जिसमें 40 बार वो खुद बैंगलोर से जौनपुर कोर्ट पहुंचे।

अतुल ने वीडियो में बताया कि उन्हें बैंगलोर से जौनपुर जाने और जौनपुर से बैंगलोर आने में कम से कम 2 दिन लगते थे और उन्हें साल की 23 छुट्टियां मिलती थी। ऐसे में उनके लिए केस लड़ना मुश्किल होता जा रहा था। अतुल के ऊपर उनकी पत्नी ने कुल 9 केस लगाए थे। जिसमें 6 लोअर कोर्ट और 3 केस हाई कोर्ट में थे। अतुल के मां-बाप और भाई पर भी केस लगाए गए हैं।

3 करोड़ गुजारा भत्ता

अतुल सुभाष के मुताबिक मेंटेनेंस का केस जज रीता कौशिक की कोर्ट में दाखिल हुआ था। CRPC 125 के अंतर्गत 2 लाख रुपये प्रति महीने की मांग थी। जिसमें एक लाख रुपये 2 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए और एक लाख रुपये निकिता सिंघानिया ने अपने लिए मांगे थे। अतुल ने बताया कि केस दायर करने से पहले एक करोड़ रुपये की मांग थी। शुरू में जज रीता कौशिक के सामने भी एक करोड़ की मांग थी। जब जज रीता कौशिक ने बच्चे के लिए 20 लाख का मेंटेनेंस पास किया तब मांग एक करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ हो गई।

निकिता सिंघानिया ये मांग तब कर रही थीं, जब वो खुद अच्छी जॉब करती हैं। निकिता सिंघानिया ने बीटेक कंप्यूटर साइंस और MBA फाइनेंस से किया है और मल्टीनेशनल कंपनी में AI इंजीनियर कंसल्ट के पद काम कर रही हैं। इसके बाद भी अतुल से इतनी मोटी रकम मांगी जा रही थी।

कितनी थी Atul Subhash की सैलरी?

अतुल सुभाष ने वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने ससुर से 10 लाख रुपये दहेज में मांगे थे। अतुल ने बताया कि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने कोर्ट को दो बार उनकी सैलरी बताई। कोर्ट के अंदर पहले 40 लाख और फिर 80 लाख सैलरी बताई गई। हालांकि उन्होंने खुलकर अपनी सैलरी पर बात नहीं की है। 

ये भी पढ़ें: Atul Subhash: ‘क्या निकिता आपकी…’, सुभाष की पत्नी को Accenture से निकालने की मांग, बंद किया अकाउंट