3 चेन… 1 अंगूठी.. OBE मेडल, कप्तान के घर पीठ पीछे चोरी

Ben Stokes 16 2024 10 b79b0964dd1049ca9c61ad9eadf8f161 3x2 KgTvlB

इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर चोरी हुई है. इस स्टार ऑलराउंडर के घर उस समय चोरी हुई जब वह पाकिस्तान के दौरे पर था. नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर में घुसकर कीमती सामना अपने साथ ले गए. जिसमें तीन चेन, अंगूठी, उनका ओबीई मेडल, वाइफ का महंगा पर्स और भी कई बहुमूल्य वस्तुएं शामिल हैं. स्टोक्स ने अपना दर्द बयां किया है.