इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के घर चोरी हुई है. इस स्टार ऑलराउंडर के घर उस समय चोरी हुई जब वह पाकिस्तान के दौरे पर था. नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर में घुसकर कीमती सामना अपने साथ ले गए. जिसमें तीन चेन, अंगूठी, उनका ओबीई मेडल, वाइफ का महंगा पर्स और भी कई बहुमूल्य वस्तुएं शामिल हैं. स्टोक्स ने अपना दर्द बयां किया है.