3 मिनट में जानिए सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का हाल

day two 2 2025 01 ccdabfe39b8b0d97e349168cc94e94fc 3x2 rWiZa7

सिडनी. पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के पास 145 रन की बढ़त है और 4 विकेट गिरना बाकी है । मुकाबले के दूसरे दिन कुल 15 विकेट गिरे। हालांकि, विकेट की पतझड़ के बीच ऋषभ पंत ने रुकने का नाम नहीं लिया और उन्‍होंने तूफानी अर्धशतक लगाया। वहीं कंगारू टीम ने पहली पारी में 181 रन बनाए। मैच के पहले दिन भी 11 विकेट गिरे थे . साफ है इस पिच पर रन बनाना मुश्किल होता जा रहा है.