Dealing Room Check: CONCOR पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस दिग्गज स्टॉक में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स की इस शेयर में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह दी है। डीलर्स के मुताबिक इस शेयर में 855-865 रुपये तक का लक्ष्य देखने को मिल सकता है
30 रुपये उछल सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने आज इन दो शेयरों में कराई जोरदार खरीदारी
![30 रुपये उछल सकता है ये स्टॉक, डीलर्स ने आज इन दो शेयरों में कराई जोरदार खरीदारी 1 dealing room 2 4 N7iFqL](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/dealing_room_2-4-N7iFqL.jpeg)