32% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ सनातन टेक्सटाइल्स का शेयर, अब आगे क्या करें निवेशक?

stocks29 bSz3ME

Sanathan Textiles IPO Listings: सनातन टेक्सटाइल्स के शेयरों ने अपनी लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 32 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है। कंपनी के शेयर एनएसई पर 422 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से करीब 31.56 फीसदी अधिक है। सनातन टेक्सटाइल्स का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 321 रुपये के भाव पर आया था।