33 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा… 26 विकेट लेकर बुमराह ने रचा इतिहास

Jasprit Bumrah 4 2024 12 80c7cb606cfd961bb1bc45185a793453 3x2 swzl5U

Jasprit bumrah 26 wicket: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया है. बुमराह ऑस्ट्रेलिया में मेजबानों के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज कपिल देव के 33 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बुमराह ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के डेब्यूटेंट युवा ओपनर सैम कोंस्टास को क्लीन बोल्ड कर हासिल की.