शेयर बाजार को रेगुलेट करने वाली संस्था सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने एक अनोखा मामला पकड़ा है। SEBI को एक स्टॉक ब्रोकर के 1,100 से अधिक ऐसे क्लाइंट्स मिले हैं, जो “डिपेंडेंट चिल्ड्रन” यानी आश्रित बच्चे थे। लेकिन अजीब बात यह थी कि इन “आश्रित बच्चों” की उम्र 34 से 100 साल के बीच थी