345 का टारगेट, 54 रन पर ढेर हुई टीम, T20 में सबसे बड़ी जीत का बना महारिकॉर्ड

t20i 2024 10 35e8dddeef7602ea6a4f4ee1b8cb48a3 3x2 HwhTI8

जिम्बाब्वे ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. सिकंदर रजा की कप्तानी वाली जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 344 रन बनाा जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल है. जवाब में गाम्बिया की टीम 54 रन पर ढेर हो गई. जिम्बाब्वे ने इस मैच को 290 रन से अपने नाम किया.