Highest innings totals in T20Is: हार्दिक पंड्या के बगैर बड़ौदा की टीम ने टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में 349 रन बना डाले. यह टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है. बड़ौदा ने जिम्बाब्वे के विश्व कीर्तिमान को तोड़ा जिसने इसी साल अक्टूबर में गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन बनाए थे.