
1987 में आज ही के दिन यानी 31 अक्टूबर को भारतीय गेंदबाज ने वनडे वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था. वो गेंदबाज थे चेतन शर्मा, जो टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर भी रह चुके हैं. चेतन ने 1987 के विश्व कप में नागपुर में खेले गए भारत के आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के 3 दिग्गज बल्लेबाजों को छठे ओवर की अंतिम 3 गेंदों पर पवेलियन भेजकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया था.