
अभिषेक शर्मा ने टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है.इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में शतक जड़ने का इनाम अभिषेक को रैंकिंग में मिला है. आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी ताजा टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के 3 बल्लेबाज शामिल हैं. अभिषेक पहली बार नंबर 2 पर पहुंचे हैं. लंबे समय बाद भारत के 3 बल्लेबाज टॉप 5 में पहुंचे हैं.