
Macrotech Develpers के स्टॉक में Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जनवरी की एक्सपायरी वाली 1140 के स्ट्राइक वाली पुट 38 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 49-55 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 30 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए