4 दिन बाद ही लिया यूटर्न; पार्षद राम चंद्र ने BJP छोड़ AAP में की वापसी
August 29, 2024
गुरुवार को ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में राम चंद्र ‘आप’ में शामिल हो गए। ‘आप’ में वापसी करते हुए पार्षद राम चन्द्र ने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी और वह अब जीवन भर आम आदमी पार्टी में रहेंगे।