
मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2025 ऑक्शन में भारी नुकसान हुआ. वह अपने पिछले कीमत से आधे से भी कम दाम पर बिके. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ में खरीदा. बावजूद स्टार्क ने आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. स्टार्क आईपीएल ऑक्शन में 50 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है. वह दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिसने आईपीएल ऑक्शन से 50 करोड़ या इससे ज्यादा की कमाई की है. इस खास क्लब में कोई भी भारतीय नहीं है.