45 साल बाद Gold में इतनी बड़ी तेजी क्यों आई!

2310 KARAN THUMB 378x213 T2eagp

एक तरफ जहां शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतें इस साल अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। यह पिछले 45 सालों में सोने में आई सबसे बड़ी उछाल है। इसके साथ ही, चांदी भी नए उच्च स्तर पर पहुंच गई है और पिछले इसमें पिछले चार सालों की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई है। क्या हैं इसके कारण। जानने के लिए देखें ये वीडियो.