R Ashwin Virat Kohli batting: आर अश्विन को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए 48 घंटे हो चुके हैं.अश्विन के संन्यास के बाद कोहली ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ ड्रेसिंग रूप में बिताए गए पिछले 14 साल के पल को याद किया. इसके बाद अश्विन ने कोहली को जवाब देते हुए कहा कि शुक्रिया दोस्त, मैं आपके साथ मेलबर्न में बल्लेबाजी के लिए चलूंगा.
48 घंटे पहले किया रिटायरमेंट का ऐलान, अब कोहली संग बैटिंग करने की कही बात
![48 घंटे पहले किया रिटायरमेंट का ऐलान, अब कोहली संग बैटिंग करने की कही बात 1 ashwin virat 2024 12 89f592493c4556b644338264a8f337d7 3x2 MIph2Y](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/ashwin-virat-2024-12-89f592493c4556b644338264a8f337d7-3x2-MIph2Y.jpeg)