
(खबरें अब आसान भाषा में)
श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर तिसारा परेरा ने इतिहास कायम किया है. परेरा ने एशियन लीजेंड्स लीग में एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर अपने नाम बड़ा कीर्तिमान दर्ज किया. उन्होंने स्पिनर अयान खान के खिलाफ 20वें ओवर में लगातार छक्के जड़े. अयान ने अपने आखिरी ओवर में 6 छक्के और 3 वाइड सहित कुल 39 रन लुटाए.