5 रन देकर हैट्रिक सहित 5 विकेट… 19 साल की वैष्णवी शर्मा कौन है

vaishnavi sharma 2025 01 2dea6204ede2d4b6751487d5581b1edb 3x2 iJeC03

U19 Women’s T20 World Cup : वैष्णवी शर्मा ने अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. बाएं हाथ की 19 वर्षीय स्पिनर वैष्णवी ने मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक सहित 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वह विश्व कप में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय हैं. उनकी शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने मलेशिया को महज 31 रन पर ढेर कर 17 गेंदों में मुकाबला 10 विकेट से अपने नाम कर लिया.वैष्णवी मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं.वह टीम इंडिया की अंडर 19 क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं.