Mumbai Heavy Rain: मुंबई में इन दिनों बारिश का कहर बरस रहा है। यहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मायानगरी की रफ्तार धीमी हो गई है। सड़कों पर जगह-जगह जलजमाव हो गया है जिससे लोगों को भारी मुश्किलातों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज, 26 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, मुंबई और उसके उपनगरों में बुधवार दोपहर से भारी बारिश जारी रही, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए। वहीं कुर्ला और ठाणे स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेनें रुकी रही, जिससे यात्री फंस गए। उधर, सड़कों पर भी गाड़ियां रेंगती रहीं। वहीं आज की बात करें तो हालात सुबह से सामान्य हैं। हालांकि भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ के बीच गुरुवार को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। वहीं मुंबई पुलिस ने नागरिकों से बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलने की अपील की है। साथ ही मौसम की जानकारी लेने के बाद उसके अनुसार ही योजना बनाने की सलाह दी है।
फिर पटरी पर लौटी ट्रेन
सेंट्रल रेलवे CPRO ने जानकारी दी है कि फिलहाल सभी लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं। मुख्य लाइन पर ट्रेनें पुनर्निर्धारित मेल एक्सप्रेस आवागमन और कुछ सावधानियों के कारण निर्धारित समय से 3-4 मिनट पीछे चल रही हैं। गौरतलब है कि शहर में कल शाम हुई मूसलाधार बारिश से जलभराव के कारण ट्रेन और यातायात बाधित रहा। हालांकि ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू कर दी गईं हैं।
भारी बारिश का हवाई अड्डों पर दिखा असर
वहीं दूसरी ओर भारी बारिश का असर हवाई अड्डों पर भी देखने को मिला है। आज इंडिगो की एक फ्लाइट को विंड शीयर के चलते अपनी लैंडिग रोकनी पड़ी। फ्लाइट को अहमदाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया गया। इसके अलावा अन्य उड़ानों का भी रास्ता बदला गया था। भारी बारिश के कारण बुधवार को एयरपोर्ट पर आने वाली 14 उड़ानों का रूट डायवर्ट करना पड़ा और उन्हें अन्य हवाई अड्डों पर उतारना पड़ा। एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक, इनमें से नौ फ्लाइट्स इंडिगो की थीं, जिन्हें खराब मौसम के चलते शहर में उतरने की मंजूरी नहीं दी गई। विमानन यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने जिन अन्य उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों पर उतरने का निर्देश दिया, उनमें दो उड़ान विस्तारा, एअर इंडिया, आकासा और गल्फ एअर की एक-एक उड़ान रहीं। अधिकारी ने यह भी बताया कि रूट डायवर्ट के बाद सात फ्लाइट्स को हैदराबाद, चार को अहमदाबाद, दो को गोवा के मोपा एयरपोर्ट और एक को उदयपुर में उतरने का निर्देश दिया गया।
5 घंटे की बारिश में 5 लोगों की मौत
बुधवार शाम से रात तक हुई बारिश की वजह से 5 लोगों के मौत की खबर है। भारी बारिश के कारण अंधेरी पूर्व में 45 साल की महिला नाले में डूब गई। वहीं कल्याण में बिजली गिरने से पत्थर की खदान में काम करते समय 2 लोगों की जान चली गई। जेनिथ झरने के पास एक महिला की डूबकर मौत हो गई। रायगढ़ खोपोली में वाटर फॉल के पानी में बहने से एक अन्य महिला की मौत हुई है। बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में मानखुर्द में 276MM, घाटकोपर में 259MM, पवई में 234MM, सांताक्रूज में 94.9MM और कोलाबा वेधशाला में 70.4MM बारिश हुई है।
बता दें कि भारी बारिश के कारण मुंब्रा बाईपास रोड पर भूस्खलन हुआ है। सड़क पर मलबा गिरने के चलते ट्रैफिक भी प्रभावित रहा।
यह भी पढ़ें: Israel -Hezbollah War: ‘छोड़ दें लेबनान…’, भारत ने अपने नागरिकों को दी सलाह, जारी की एडवाइजरी