Quess Corp Share Price: क्वेस कॉर्प के शेयर आज 17 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक उछल गए। यह पिछले 12 हफ्तों में क्वेस कॉर्प के शेयरों में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी है। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग (Antique Broking) ने क्वेस कॉर्प के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है