50 साल तक सुजुकी मोटर की बागडोर संभालने वाले और कंपनी के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजुकी का निधन

osamu suzuki cKQkQS

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजुकी का निधन हो गया है। वह 94 साल के थे। उन्होंने बड़े पैमाने पर मोटरसाइकल और मिनीकार लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। सुजुकी में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने उत्तरी अमेरिका और यूरोप में गाड़ियां बेचने के लिए जनरल मोटर्स कंपनी के साथ पार्टनरशिप की। साथ ही, उन्होंने भारत में बड़ा मार्केट शेयर हासिल करने के लिए छोटी कारों का कंपनी की विशेषज्ञता का इस्तेमाल किया

प्रातिक्रिया दे