5G के जमाने में न बिजली न ही मोबाइल फोन, टेक्नोलॉजी से है कोसों दूर, भारतीय संस्कृति के भरोसे है मस्त लाइफ

Village wSCnoT

Village Lives Without Electricity: कुर्मा गांव के लोग बिना बिजली, गैस और आधुनिक सुविधाओं के खुशहाल जीवन जी रहे हैं। यहां के घर चूने और मिट्टी से बनाए जाते हैं, जिन्हें पारंपरिक तरीके से सजाए जाते हैं। लोग गाय के गोबर से घर लीपते हैं। इसके साथ ही अपने कपड़े खुद बनाते हैं, अपनी पुरानी संस्कृति और परंपराओं को निभाते हैं