6 गेंद पर चाहिए थे 10 रन… गेंदबाज ने चली ऐसी चाल, पलट गई बाजी

Bangladesh 2024 12 6419273276eb2099145e8807d203c1fc 3x2

Bangladesh creats history in West Indies: बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में इतिहास रच दिया है. लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 में हरा दिया. ऐसा पहली बार हुआ है जब बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 में उसके घर में पहली बार हराया है. इस जीत के नायक रहे हसन महमूद. जिन्होंने आखिरी ओवर में 10 रन का बचाव करते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई.