6 गेंद पर 26 रन, डेब्यू मैच में हर्षित राणा की नागपुर में कटी नाक !

harshit 2025 02 7a1266c757443f1f7ff9588c1d5ced57 3x2 Yqbqpv

अपने डेब्यू मैच के तीसरे ओवर में 26 रन लुटाकर हर्षित राणा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया . अपने तीसरे और पारी के छठे ओवर में हर्षित की फिलिप सॉल्ट ने चौकों और चौको की बौछार करते हुए 26 रन ठोंक दिए. इससे पहले हर्षित राणा को विराट कोहली से डेब्यू कैप मिली और जब वो गेंदबाजी करने आए तो पहला ओवर उन्होंने मेडन भी फेंका

प्रातिक्रिया दे